About
मैं पंडित भूतेश कृष्ण शास्त्री वैदिक ज्योतिषी हूँ, मैने ज्योतिष की शिक्षा अपने पूर्वजों से ग्रहण की और मेने ज्योतिष की शिक्षा महर्षि विद्यापीठ जबलपुर मध्यप्रदेश से ग्रहण की और मैं प्राचीन ज्योतिष या ज्योतिष ज्ञान का अद्भुत तथा समय-परीक्षित तरीके से उपयोग करता हूँ। मैं इस गहरे और पूर्णकालिक पद्धति का उपयोग करके व्यक्ति के व्यक्तित्व, संबंध, कैरियर, और जीवन के घटनाओं के विभिन्न पहलुओं में जानकारी प्रदान करता हूँ। आकाशगंगा के ग्रहों की स्थितियों के गहरे ज्ञान के साथ, मैं मार्गदर्शन और पूर्वानुमान प्रदान करता हूँ जो लोगों को समझदारी से निर्णय लेने में उनकी सहता करता है।अभी मैं दीनदयाल नगर ग्वालियर मध्यप्रदेश में रहता हूं,मेरे बाबा और पिता ज्योतिष में बहुत पारंगत है वह अपने क्षेत्र में एक बहुचर्चित ज्योतिषियों में से एक है,मेने उन्ही से ज्योतिष के विभिन्न पहलुओं पर गहन अध्ययन किया है।और मेने जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर से MBA की शिक्षा ग्रहण की है।
No Reviews yet!